नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेला गया दूसरा टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही और 20 ओवर में केवल 99 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए. इसी फार्म के चलते गौतम गंभीर ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद जब श्रीलंका सीरीज में ईशान किशन को मौका नहीं मिला तो सवाल खड़े किए गए. जिसके बाद ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया लेकिन कुछ कमाल कर नहीं पाए. उसके बाद 2 टी-20 मैच में भी मौका मिला लेकिन उसमें भी कुछ खास नहीं कर पाए.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और 2011 विश्व कप के हीरो रहे गौतम गंभीर ने ईशान किशन पर बातचीत करते हुए कहा कि जब न्यूजीलैंड के बॉलर माइकल ब्रेसवेल ईशान को बॉलिंग करने आए तो वे ठीक से गेंद को खेल नहीं पा रहे थे. उनकी बल्लेबाजी में साफ झलक रहा था कि वे काफी संघर्ष कर रहे थे. ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे. किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था. भारतीय प्रशंसक को पूरी उम्मीद थी कि आने वाले समय ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा वे कर नहीं पा रहे है और उनका ग्राफ लगातार गिर रहा है.
ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरे टी-20 मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए. गंभीर ने कहा कि स्पिन गेंदबाजी खेलने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. ईशान किशन तेज गेंदबाजी बहुत ही अच्छा खेलते है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…