Gautam Gambhir Hits Back at Shahid Afridi Game Changer: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफरीदी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शाहिद अफरीदी की ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर रिलीज हुई है. अपनी इस किताब में उन्होंने कई खुलासे किए हैं. वहीं गौतम गंभीर को लेकर काफी कुछ लिखा है. जिसका जवाब शनिवार को गंभीर ने दिया.
नई दिल्ली. Gautam Gambhir Hits Back at Shahid Afridi Game Changer: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर हाल ही में रिलीज हुई है. जिसके बाद से अफरीदी और उनकी आत्मकथा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. साथ ही भारतीय क्रिकेटर और अब राजनीति में शामिल हो चुके गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को जवाब दिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम ने ट्वीट कर शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया. गंभीर ने ट्वीट कर लिखा शाहिद अफरीदी आप एक अत्यधिक हास्यप्रद व्यक्ति हो!!! खैर, हम अभी भी चिकित्सा पर्यटन के लिए पाकिस्तानियों को वीजा दे रहे हैं. अगर तुम भारत आते हो तो मैं व्यक्तिगत रूप से आपको एक मनोचिकित्सक के पास ले जाउंगा.
@SAfridiOfficial you are a hilarious man!!! Anyway, we are still granting visas to Pakistanis for medical tourism. I will personally take you to a psychiatrist.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2019
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के बारे में लिखा है कि उनके पास कोई बड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि गौतम गंभीर के पास एटीट्यूड बहुत है. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में लिखा है कि गौतम गंभीर की कोई पर्सनालिटी ही नहीं हैं और उनके एटीट्यूड में बहुत परेशानी है.
दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद साल 2007 से शुरू हुआ. इस घटना को याद करते हुए शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा कि साल 2007 में एशिया कप के दौरान दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई थी.
Boom Boom Afridi Reveals He Faked His Real Age, Says Was 19 And Not 16 Years Old During Record Breaking 37-Ball Hundred https://t.co/zB4R2eMEZZ via @swarajyamag
— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) May 3, 2019
किताब में गौतम गंभीर पर हमला बोलते हुए अफरीदी ने लिखा कि कुछ प्रतिद्वंद्विता निजी होती है, तो कुछ प्रोफेशनल. साल 2007 में कानपुर में खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट कर इस वीडियो पर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दी थी. इसके लिए आईसीसी ने दोनों को आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप करने के कारण आरोपित किया था.