नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर सामने आ रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के 12 साल बाद एक बार फिर रणजी क्रिकेट खेलेंगे. बताते चले दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 24 सितंबर को एक लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में रणजी ट्रॉफी के लिए 84 खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं. इस सूची में एक ऐसा नाम सामने आ रहा है जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों में सनसनी मचा दी है. वो नाम भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का है.
विराट कोहली ने इसके पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी का मुकाबला आज के 12 साल पहले खेला था. कोहली की वापसी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वे 2024-25 का सीजन खेल सकते हैं.
डीडीसीए की बैठक में शामिल सीनीयर अध्यक्ष और मुख्य कोच सरनदीप सिंह भी शामिल थे. इस बैठक में किंग कोहली के रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर चर्चा हुई और इस चर्चा के बाद कोहली के वापसी के आसार बढ़ गए है. कोहली के बिजी इंटरनेशनल मैचों में से समय निकालना थोड़ा मुश्किल लग रहा क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है जिसे देखकर ये कहना संभव नही की वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.
बता दें ऋषभ पंत के नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऋषभ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जो दिल्ली को काफी मदद कर सकती है. हालांकि अभी पंत का खेलना कुछ तय नहीं है. अगर ऋषभ भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड में शामिल नहीं होते तो वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.
फिटनेस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे कोहली
दिल्ली क्रिकेट बोर्ड (DDCA)ने बयान दिया है कि ” दिल्ली सीनियर पुरुष टीम के लिए आने वाले 2024-25 रणजी ट्रॉफी के लिए पोर्टेबल खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चुने हुए सभी खिलाड़ियों के लिए 26 सितंबर को फिटनेस टेस्ट होना है. बता दें कि जिन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय दौरा चल रहा, उनपर फिटनेस टेस्ट देने का दबाव नहीं है.
ये भी पढ़ेः- Aus v/s Eng: 304 रनों के शानदार स्कोर के बाद भी कंगारूओं की शर्मनाक हार
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर ने कहा- हम ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…