Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर बन सकते हैं क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI कर सकती है संपर्क

गौतम गंभीर बन सकते हैं क्रिकेट टीम के नए कोच, BCCI कर सकती है संपर्क

Gautam Gambhir: भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश अब और तेज हो गई है और आवेदन की अंतिम तारीख में अब महज एक हफ्ता बचा है। विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ कोच के पद को छोड़ देंगे। इससे पहले ही BCCI ने टीम के लिए नए कोच की तलाश में […]

Advertisement
gautam gambhir
  • May 23, 2024 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Gautam Gambhir: भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश अब और तेज हो गई है और आवेदन की अंतिम तारीख में अब महज एक हफ्ता बचा है। विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ कोच के पद को छोड़ देंगे। इससे पहले ही BCCI ने टीम के लिए नए कोच की तलाश में लग गई है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय प्लेयर गौतम गंभीर कोच बनने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।

हालांकि गंभीर के अलावा और भी कई दिग्गज प्लेयर कोच बनने के दावेदारों में हैं। जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने के नाम शामिल हैं। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI ने मुख्य कोच के लिए आशीष नेहरा से भी बातचीत की है। इसी बीच खबर आ रही है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं।

गंभीर से संपर्क में हैं बीसीसीआई

इस वक्त गंभीर BCCI की पहली पसंद बने हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि बीसीसीआई आने वाले दिनों में गौतम गंभीर से बात कर सकती है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि “संभावित दावेदारों के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। सभी कोच अपना वक्त ले रहे हैं और सभी विकल्पों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर की दावेदारी मजबूत हुई है। क्योंकि बोर्ड के ऑफिसर्स अहमदाबाद में गंभीर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा गंभीर टीम के सीनियर सदस्यों के संपर्क में हैं। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं। हालांकि गंभीर और कोहली के बीच मैदान पर काफी मनमुटाव रहे हैं, लेकिन दोनों ने अपने सभी मुनमुटाव सुलझा लिए हैं।

यह भी पढ़ें-

RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज

Wasim Akram: आइपीएल की इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी


Advertisement