Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कोचिंग टीम से जुड़े तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन

आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कोचिंग टीम से जुड़े तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन

भारतीय टीम को 2011 विश्व जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोच गैरी कस्टर्न और हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है. लीग के दौरान गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. बता दें कि कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement
आशीष नेहरा
  • January 3, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु: भारतीय टीम को 2011 विश्व जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोच गैरी कस्टर्न और हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है. लीग के दौरान गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. बता दें कि कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. आईपीएल टीम के साथ गैरी कर्स्टन का यह दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले 2015 में गैरी दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रुप में बरकरार रखा है जो टीम के साथ साल 2014 से जुड़े हैं. आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है और ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है.

अगले आईपीएल की नीलामी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसके साथ ही सभी टीमों ने अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 27 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, पांड्या बंधुओं हार्दिक और कृणाल को रिटेन कर सकती है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकती है. खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अंतिम तिथि चार जनवरी है. ऐसे में लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने तय कर लिया है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखना है और किन्हें उन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से खरीदना है.

India vs South Africa, 1st Test Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/viAi9iEPy9o

https://youtu.be/27BDCwOAKwU

Tags

Advertisement