नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भारत के लिए वनडे प्लेइंग-11 को चुना है। उन्होंने इस टीम से एक स्टार खिलाड़ी को बाहर रखा है।
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस श्रृंखला की मेजबानी भारत करने वाला है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला, ऐसे में भारतीय टीम के पास ये सीरीज जीतकर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने का मौका होगा।
इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भारत की प्लेइंग-11 टीम बनाई है। उन्होंने इस एकादश से एक स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। दरअसल उन्होंने पारी को शुरुआत करने की जिम्मेदारी ईशान किशन और रोहित शर्मा को दी है, ऐसे में बाएं हाथ से बेहतरीन अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को इस टीम में जगह नहीं बनता है।
बता दें कि बीसीसीआई एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने वाली है, जिसमें कोच राहुल की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण के शामिल होने की उम्मीद है। 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों को श्रृंखला होनी है, इससे पहले मुंबई में होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि टीम इंडिया की इस मीटिंग में भारतीय टीम के हार की समीक्षा के साथ-साथ ही 2023 विश्व कप के लिए खाका तैयार किया जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!