Gautam Gambhir and Hardik Pandya Speech: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खत्म हो गई, जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। वनडे सीरीज़ से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। गंभीर ने अपनी स्पीच में कहा, “शानदार सीरीज जीत पर मुबारकबाद। सूर्या को भी मुबारकबाद, शानदार कप्तानी और बल्ले से भी कमाल किया। मैंने सीरीज़ की शुरुआत से पहले कुछ मांगा था और आपने उसे दिया। जब आप लगातार लड़ाई करते हैं, तो यही होता है। आप हार नहीं मानते।”
गंभीर ने कहा, “इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यह एक शानदार सीरीज जीत है। कुछ लड़के 50 ओवर फॉर्मेट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए जब आप ब्रेक लें तो अपनी स्किल और फिटनेस को हाई रखें।”
हार्दिक पांड्या ने कहा, “बहुत शानदार। पहले बैटिंग चैलेंज थी। कंडीशन मुश्किल थी, लेकिन शुभमन और रियान ने शानदार बैटिंग की और बेहतरीन पार्टनरशिप बनाई।”
हार्दिक ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, “सूर्या, जिस तरह आपने बॉलर्स को रोटेट किया वह बहुत शानदार था।” गंभीर और पांड्या की स्पीच ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया और सीरीज जीत में चार चांद लगा दिए। अब वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल, 3-0 सीरीज पर किया कब्जा
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…