पुणे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर गंभीर ने दिया अपडेट कहा….

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए शुभमन गिल अब नेट में बैटिंग करते हुए नजर आए। इसी बीच टीम के हेड […]

Advertisement
पुणे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर गंभीर ने दिया अपडेट कहा….

Manisha Shukla

  • October 23, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए शुभमन गिल अब नेट में बैटिंग करते हुए नजर आए। इसी बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन और टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन पर बड़ी अपडेट दी है।

 

प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा:

शुभमन पिछले मैच में चोटिल थे और अब शानदार टच में नजर आ रहे है. अभी तक प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का फैसला नहीं किया गया है . कल मैच वाले दिन 24 अक्टूबर ही इसके बारे में फैसला करेंगे कि टीम के लिया क्या सही है।

प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए तैयार

इस बयान से साफ़ है कि शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी को तैयार हैं. परन्तु उनको अगर पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है. उसके बाद केएल राहुल या सरफराज खान में से किसी एक बल्लेबाज को टीम से बाहर जाना होगा. इसमें केएल राहुल का नाम आगे आता नजर आ रहा है क्योंकि वापसी करने के बाद से वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. जबकि सरफराज खान ने बेंगलुरु के मैदान में 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसके लिए ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :-

हार्दिक-बुमराह को नहीं रोहित शर्मा को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, सामने आई बड़ी जानकारी!

 

Advertisement