Advertisement

गंभीर के हेड कोच बनते ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया, बोला-मैंने उनके इंटरव्यू देखे…

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर साल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालेंगे. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद देश-विदेश से कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. शाहिद […]

Advertisement
गंभीर के हेड कोच बनते ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया, बोला-मैंने उनके इंटरव्यू देखे…
  • July 12, 2024 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर साल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालेंगे. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद देश-विदेश से कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच मैच के दौरान कई मौकों पर भिड़ंत होते देखी गई है. अब शाहिद अफरीदी ने गंभीर के हेड कोच बनने के बयान दिया है. उन्होंने कहा,” मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है, और हमें देखना होगा कि वह इसका अधिकतम लाभ कैसे उठाता है. मैंने उसके साक्षात्कार देखे हैं, और वह सकारात्मक रूप से बात करता है और बहुत सीधा है.”

 

डेल स्टेन ने क्या बोला ?

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद कहा, “मैं गौतम गंभीर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ. मुझे उनका खेल के दौरान एग्रेशन पसंद है वह उन कुछ भारतीयों में से एक हैं जिनके खिलाफ मैंने खेला है और जो आपके खिलाफ़ जवाबी हमला करते हैं, और मुझे यह पसंद है. मुझे लगता है कि वह विराट और कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में भी इसे लेकर जाएँगे.सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो थोड़े अधिक आक्रामक हों और खेल को थोड़ा अधिक कठोरता से खेलें.”

जैक्स कैलिस ने भी की गंभीर की तारीफ

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, “गौतम को कोचिंग के क्षेत्र में आते देखकर अच्छा लगा. उनके पास क्रिकेट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है. वह कुछ जोश लेकर आएंगे और खेल को आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि वह खेल में कुछ नयापन लाएंगे और खिलाड़ी उनसे बहुत कुछ सीखेंगे. उनके पास जोड़ने के लिए बहुत कुछ है और वह भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.” इसके अलावा उन्होंने कहा- हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह शानदार काम करेंगे.”

 

ये भी पढ़ें-अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड, खेल व राजनीति के सेलिब्रिटीज का जमावड़ा

अनंत-राधिका की शादी से पहले रिलायंस के कर्मचारियों को मिला चांदी का खास गिफ्ट बॉक्स

Advertisement