• होम
  • खेल
  • गब्बर होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर, पाकिस्तान के इस कप्तान का नाम भी शामिल

गब्बर होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांड एम्बेसडर, पाकिस्तान के इस कप्तान का नाम भी शामिल

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चार ब्रांड एम्बेसडर घोषित किए हैं. जानिए लिस्ट में किस-किसको जगह दी गई है?

Shikhar Dhawan
inkhbar News
  • February 13, 2025 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025 के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के चार ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा की है, जिनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी शामिल है। 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन (भारत), सरफराज अहमद (पाकिस्तान), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) और टिम सउदी (न्यूजीलैंड) को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना गया है। ये सभी एम्बेसडर टूर्नामेंट के दौरान कॉलम लिखेंगे और मैचों में अपनी राय साझा करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गर्व की बात है

ब्रांड एम्बेसडर बनने पर शिखर धवन ने खुशी जताते हुए कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गर्व की बात है। इस आगामी टूर्नामेंट को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जोड़ना सम्मानजनक है।”

चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन का प्रदर्शन

शिखर धवन ने अपने करियर में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया। 2013 और 2017 के टूर्नामेंट्स में खेलते हुए उन्होंने कुल 10 मैच खेले और 701 रन बनाए। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी धवन के नाम है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए। 2013 में उन्होंने 363 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी मिला। वहीं, 2017 में उन्होंने 338 रन बनाए।

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की जीत

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया था। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में दो मैचों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद पाकिस्तान और भारत दोनों ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की टीम सिर्फ 158 रन बनाकर आउट हो गई, और पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

Read Also: कौन सी टीम के पास हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खतरनाक गेंदबाज, भारत इस मामले में कितना आगे