Funny Run Out in Cricket: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबूधाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली शर्मनाक तरीके से आउट हुए. इसके बाद उनका खूब मजाक बनाया गया. अंतर्राष्ट्रीय मैचों में चाहे व टेस्ट मैच हो या वनडे मैच हो कई बार खिलाड़ी इस तरह से आउट हुए. कुछ क्रिकेटर्स तो इस तरह से आउट हुए जिनके वीडियो देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल है.
नई दिल्ली. अबू धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली रन शर्मनाक तरीके से रन आउट हुए. अजहर अली के रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई. क्रिकेट में ये पहला मौका नहीं जब कोई बल्लेबाज इस तरह से रन आउट हुआ हो. इससे पहले कई बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शर्मनाक तरीके से आउट हुए हैं जिन्हें देखकर हंसी छूट जाएगी.
आज हम आपको क्रिकेट के मैदान पर रन आउट हुए कुछ खिलाड़ियों के ऐसे वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिन्हेें देखकर आपको ये यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा क्या इस तरह से भी खिलाड़ी रन आउट हुए हैं. आप इन रन आउट के वीडियो देखने के बाद हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे.
https://youtu.be/BJ_oL4pa_iI
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान अजहर अली एक गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए. अजहर अली ने पीटर सिडल की गेंद पर शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री लाइन की तरफ चली गई. लेकिन इससे पहले की गेंद बाउंड्री लाइन तक पहुंचती वह रुक गई. पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने इसे चौका समझा और क्रीज के बाहर खड़े हो गए.
उधर बाउंड्री लाइन के करीब ऑस्ट्रेलिया के फील्डर मिचैल स्टार्क गेंद को उठाया और सीधे विकेटकीपर टीम पैन के हाथों थ्रो फेंका. इस दौरान अजहर अली दूसरे छोर पर असद शफीक के साथ बातें करते दिखाई पड़े. टिम पैन ने आनन-फानन गिल्लियां बिखेर दीं. इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि अजहर अली ने क्रीज में लौटने का प्रयास तक नहीं किया.
https://youtu.be/5VgrefZtRYk