Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर आए ऐसे Reaction, देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप

रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर आए ऐसे Reaction, देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी 118 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. डेविड मिलर के बाद रोहित शर्मा विश्व में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के दूसरे टी20 में शानदार लगाने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है. लोग मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा सोशल मीडिया
  • December 23, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में तूफानी 118 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.  उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी जमकर तारीफ की. इसके साथ ही लोगों ने बड़े ही  दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. डेविड मिलर के बाद रोहित शर्मा विश्व में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने सबसे तेज सेंचुरी बनाई है. भारत में ये रिकॉर्ड पहले के एल राहुल के नाम था जिन्होने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 46 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. इसके बाद रोहित भारत में अब सबसे तेज टी 20 का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी-20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड साझा रूप से अपने नामकर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम दर्ज था.

रोहित शर्मा ने खोला रोहित की पारी का राज
मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी का राज भी खोला. केएल राहुल ने कहा कि मैं केवल दूसरे छोर पर खड़े होकर एक दर्शक के रूप में रोहित शर्मा की पारी का लुत्फ उठा रहा था. राहुल ने कहा कि मैंने बीच में उनसे मजाक में कहा कि आप इतनी आसानी के साथ गेंद को हिट कर रहे हो, यह सही बात नहीं है. आपके पास एक और दोहरा शतक जड़ने का मौका है. राहुल ने कहा कि हम दोनों ने पहले छह ओवर परिस्थिति को समझा और उसके बाद अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. रोहित जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे उसका किसी भी गेंदबाज के पास कोई जवाब नहीं था.

सोशल मीडिया पर मिल रही ये मजेदार प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/iam_shivam565/status/944228667810496512

https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/944204396639875072

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/944211689217466369

https://twitter.com/imyash19/status/944214844340711425

आखिरकार रोहित शर्मा ने मान ली विराट कोहली की बात और खोल दिया शतक बनाने का राज

रिसेप्शन के अगले ही दिन नुश ब्रांड का प्रोडक्ट बेचने लगीं विराट कोहली की दुल्हन अनुष्का शर्मा

Tags

Advertisement