Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Funny Meems On Team India New Jersey: टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी को सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया इंडियन ऑयल लोगो और बॉर्नवीटा, वायरल हुए फनी मीम्स

Funny Meems On Team India New Jersey: टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी को सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया इंडियन ऑयल लोगो और बॉर्नवीटा, वायरल हुए फनी मीम्स

Funny Meems On Team India New Jersey: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने तमाम कयासों के बीच आखिरकार भारतीय टीम की न्यू ऑरेंज जर्सी लॉन्च कर दी है. अब जबकि टीम इंडिया की न्यू जर्सी लॉन्च हो गई तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं, कोई इसकी तुलना पेट्रोल पंप के ड्रेस से कर रहा है तो कोई हार्पिक से. बता दें कि टीम इंडिया कल यानी 30 जून 2019 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ नई ऑरेंज जर्सी पहनकर उतरेगी.

Advertisement
Funny Meems On Team India New Jersey
  • June 29, 2019 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Funny Meems On Team India New Jersey: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने तमाम कयासों के बीच आखिरकार भारतीय टीम की न्यू ऑरेंज जर्सी लॉन्च कर दी. विराट कोहली एंड कंपनी रविवार को बर्मिंघम में खेल जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में यह नई जर्सी पहनकर उतरेगी. टीम इंडिया की न्यू जर्सी के रंग की बात करें तो इसमें गहरा नीले, ऑरेंज और ब्लैक कलर को शामिल किया गया है. अब जबकि टीम इंडिया की न्यू जर्सी लॉन्च हो गई तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं, कोई इसकी तुलना पेट्रोल पंप के ड्रेस से कर रहा है तो कोई बोर्नवीटा से. जानिए ऐसे ही कुछ फनी मीम्स के बारे में.

भारतीय टीम का अब तक वर्ल्ड कप का सफर काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम एकलौती टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. पॉइंट टेबल की बात करें तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी पर आ रहे सोशल मीडिया रिएक्शन को देंखे तो कुछ लोग इसे धर्म और राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं जो कुछ लोग लिख रहे है कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों जैसी जर्सी है.

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1144845619036450817

https://twitter.com/Onlyforbohemia/status/1144846510992945152

दरअसल सोशल मीडिया पर रिएक्शन का सिलसिला तब से शुरु हुआ जब आईसीसी ने ट्वीट कर फैंस से पूछा भारत की ऑरेंज जर्सी आपको कैसी लग रही है, अच्छी, चौंकाने वाली या फिर खराब. आईसीसी का यह सवाल पूछना था कि फैंस ने जर्सी का मजाक बनाना शुरू कर दिया. एक फैन ने नारंगी कलर के हार्पिक को फोटो शेयर कर लिखा टीम इंडिया की जर्सी से अच्छी ये है. एक फैन ने लिखा ये पेट्रोल पंप कर्मचारियों की ड्रेस है.

https://twitter.com/yuktamudgal/status/1144852573549056000

वहीं कई दूसरे फैंस ने भारतीय टीम की जर्सी को राजनीतिक दलों से जोड़ते हुए भी कमेंट किए. जर्सी को धार्मिक और राजनीति से प्रेरित बताया. हालांकि कुछ फैंस ने भारतीय टीम की जर्सी को अच्छा भी बताया. एक फैन ने लिखा की टीम इंडिया की जर्सी पेट्रोल पंप के यूनिफॉर्म की तरह है क्योंकि भारतीय टीम आग लगाने के लिए तैयार है. एक फैन से सर्फ एक्सेल से टीम इंडिया की जर्सी को कंपेयर करते हुए लिखा है सामने वाली टीम को साफ करने के लिए.

Virat Kohli MS Dhoni First Look in New Orange Jersey: भगवा रंग की जर्सी में नजर आए विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

ICC Cricket World Cup 2019 IND vs ENG Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement