नई दिल्ली: पेरिस में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक शुरू हो गया है. 28 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में उद्घाटन समारोह के बाद अब बारी है एक्शन की. 28 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली. पहले दिन पैरा बैडमिंटन से लेकर पैरा शूटिंग तक कई एथलीट एक्शन में नजर आएंगे.
इससे पहले टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य मेडल शामिल थे. मेडल जीतने के मामले में भारत 24वें स्थान पर रहा. इस बार भारतीय पैरा एथलीट मेडल की संख्या और अपनी स्थिति बढ़ाना चाहेंगे. इस बार बढ़ोतरी कितनी होती है. पेरिस पैरालिंपिक में कुल 84 भारतीय एथलीट भाग ले रहे हैं, जो पैरालंपिक के इतिहास में सबसे बड़ा भारतीय टीम है. ये एथलीट 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मेडल कौन जीतेगा. भारतीय समय के मुताबिक आज के खेल दोपहर 12 बजे शुरू होंगे.
1. पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
पुरुष सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे
महिला सिंगल समूह चरण – दोपहर 12:00 बजे
2. पैरा तैराकी
पुरुषों की 50m फ़्रीस्टाइल S10 – दोपहर 1:00 बजे से शुरू
3. पैरा टेबल टेनिस
महिला डबल – दोपहर 1:30 बजे
पुरुष डबल – दोपहर 1:30 बजे
मिक्स्ड डबल- दोपहर 1:30 बजे से
4. पैरा तायक्वोंडो
महिला K44-47 किग्रा – दोपहर 1:30 बजे से
5. पैरा शूटिंग
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 m एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 4:00 बजे से शुरू
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 5:45 बजे
6. पैरा साइक्लिंग
महिला सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग – शाम 4:25 बजे
7. महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे
महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे
Also read…
इस एक्ट्रेस को ब्लैक ड्रेस में देख दिल दे बैठे अनिल अंबानी, खूबसूरती से हुआ प्यार
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…
नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि उनके साथ काम करने से हर कोई क्यों…