Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Army Day: एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर से लेकर नीरज चोपड़ा तक, ये 7 भारतीय खिलाड़ी हैं आर्मी में बड़े पदों पर…

Army Day: एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर से लेकर नीरज चोपड़ा तक, ये 7 भारतीय खिलाड़ी हैं आर्मी में बड़े पदों पर…

भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको भारत के उन खेल दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनका संबंध आर्मी से है.इनमें से कुछ खिलाड़ी सूबेदार हैं तो कुछ लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी से लेकर नीरज चोपड़ा तक शामिल हैं.

Advertisement
  • January 15, 2025 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: भारत में हर साल आज के दिन यानी (15 जनवरी) को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको भारत के उन खेल दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनका संबंध आर्मी से है. इनमें से कुछ खिलाड़ी सूबेदार हैं तो कुछ लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी से लेकर नीरज चोपड़ा तक शामिल हैं. आइए आगे जानते हैं कि ये 7 खिलाड़ी किन बड़े पदों पर हैं.

1. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को मानद ग्रुप कैप्टन का दर्जा दिया गया - खेल - क्रिकेट - Emirates24|7

 

सचिन तेंदुलकर को लोग ‘क्रिकेट का भगवान’ कहते हैं और टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. वह भारतीय ‘वायु सेना में ग्रुप कैप्टन’ भी हैं. यह पद विंग कमांडर के ऊपर है. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए 2010 में भारतीय सेना द्वारा यह सम्मान दिया गया था.

2. एमएस धोनी

Twitter hails Lt Colonel MS Dhoni after he takes break from cricket to serve his Territorial Army regiment

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी क्रिकेट उपलब्धियों के अलावा, साल 2011 में उन्हें Indian Territorial Army में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ की मानद रैंक दी गई थी.उन्होंने 2015 में पैराशूट रेजिमेंट के साथ प्रशिक्षण लिया और विभिन्न सैन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया. क्रिकेट और सशस्त्र बलों दोनों के प्रति धोनी का समर्पण कई मोर्चों पर अपने देश की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

3. नीरज चोपड़ा

जानिए, क्यों गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को कमीशंड आफिसर नहीं बना सकती सेना

भारतीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स में नायब ‘सूबेदार’ के पद पर हैं. उनके पिता सतीश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत थे, जिससे नीरज में कर्तव्य, अनुशासन और कड़ी मेहनत की भावना प्रेरित हुई.

4. कपिल देव

These 7 players of India are the owners of crores of billions, but still do government jobs|भारत के ये 7 खिलाड़ी करोड़ों अरबों के है मालिक, लेकिन फिर भी करते हैं सरकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता ऑलराउंडर कपिल देव 2008 में प्रादेशिक सेना में शामिल हुए और बाद में सेना ने उन्हें ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ का पद दिया. उनके पिता राम लाल निखंज भी भारतीय सेना में थे.

5. अभिनव बिंद्रा

अभिनव बिंद्रा ने किया संन्‍यास का एलान, अगला लक्ष्य- खेल विज्ञान से जुड़ा कारोबार करना | Jansatta

 

निशानेबाजी में भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को भारतीय सेना में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ का पद दिया गया था. बिंद्रा सिख रेजिमेंट की टीए बटालियन में शामिल हुए. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सशस्त्र बलों में है. उनके पिता, एएस बिंद्रा, भारतीय सेना में कार्यरत थे.

6. मिल्खा सिंह

पंचतत्व में विलीन हुए मिल्खा सिंह, ये हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी 10 बड़ी कहानियां

भारत के महान एथलीट स्वर्गीय मिल्खा सिंह को “फ्लाइंग सिख” के नाम से भी जाना जाता है. वर्ष 1952 में वे भारतीय सेना में मानद ‘कैप्टन’ के पद पर रहे. सिंह की सैन्य सेवा ने उनके एथलेटिक करियर को प्रभावित किया, जिससे उनमें कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के मूल्य पैदा हुए।

Also read…

समंदर में तांडव करेंगे भारत के त्रिदेव, पीएम मोदी ने सेना दिवस पर देश को दिया बड़ा तोहफा


Advertisement