नई दिल्ली, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 11वें दिन 4 स्वर्ण हासिल किए हैं, भारत ने आज इसी स्वर्णिम जीत के साथ कॉमनवेल्थ की इस शानदार पारी का अंत किया. आइए जानते हैं भारत का पिछले 6 कॉमनवेल्थ गेम्स में कैसा प्रदर्शन रहा है-
1998 का कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालालांपुर में हुआ था जिसमें भारत ने कुल 25 पदक हासिल किए थे. 20वीं सदी का यह पहला कॉमनवेल्थ था जो एशियाई देश में संपन्न हुआ था, जिसमें भारत ने 7 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक और 8 कांस्य पदक हासिल किए थे.
2002 में मैनचेस्टर में कॉमनवेल्थ गेम्स खेले गए थे, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 69 पदक अपने नाम किए थे. इसमें देश को 30 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य पदक मिले थे. वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम ने तब गोल्ड मेडल जीता था. उस समय भारत को 14 स्वर्ण पदक शूटिंग में मिले थे, 11 गोल्ड वेटलिफ्टिंग में और 3 गोल्ड रेसलिंग में मिले थे.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 50 मेडल्स जीते थे, तब शमरेस जंग ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 7 मेडल्स जीते थे. कुल मिलाकर भारत ने 50 मेडल जीते थे जिसमें 22 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल थे.
भारत को साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली थी जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा पदक जीते थे. 2010 कॉमनवेल्थ में भारत ने 38 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल और 36 ब्रान्ज मेडल के साथ कुल 101 पदक हासिल किए थे, उस साल भारत इंग्लैंड के बाद मेडल टैली में दूसरे नंबर पर था.
2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 64 पदक हासिल किए थे, साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 56 वर्ष बाद भारत ने पहला मेडल 2014 में ही जीता था. साल 2014 में भारत ने 15 स्वर्ण पदक 28 रजत पदक और 18 कांस्य पदक पर कब्जा किया था.
2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 66 मेडल्स जीते थे, जिसके बाद पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर रहा था. उस समय भारत ने 26 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर मेडल और 20 ब्रान्ज मेडल जीते थे, वहीं, भारतीय शूटर्स, रेसलर्स और वेट लिफ्टर्स ने ज्यादा पदक जीते थे.
2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक जीते हैं, जिसके साथ ही भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है. भारत ने कॉमनवेल्थ में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक हासिल किए हैं.
राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…