Virat Kohli Century: विराट कोहली के शतक पर दोस्त एबी डिविलियर्स बोले- मुझे पहले से ही पता था कि….

Virat Kohli Century: नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकों का सूखा खत्म करते हुए 122 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही किंग कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71वां और टी20 क्रिकेट का पहला शतक जमाया। इसी बीच उनके दोस्त एबी डिविलियर्स का भी इस शतक पर […]

Advertisement
Virat Kohli Century: विराट कोहली के शतक पर दोस्त एबी डिविलियर्स बोले- मुझे पहले से ही पता था कि….

Vaibhav Mishra

  • September 8, 2022 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Virat Kohli Century:

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकों का सूखा खत्म करते हुए 122 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही किंग कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71वां और टी20 क्रिकेट का पहला शतक जमाया। इसी बीच उनके दोस्त एबी डिविलियर्स का भी इस शतक पर रिएक्शन आ गया है।

वेल प्लेड मेरे दोस्त….

क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के शतक पर ट्वीट कर लिखा है कि जब मैंने कल उससे (कोहली) से बात की थी तो मुझे पता था कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। वेल प्लेड मेरे दोस्त। बता दें कि डिविलियर्स और कोहली ने 8-9 सालों तक आईपीएल की टीम आरसीबी के लिए एक साथ क्रिकेट खेला है। दोनों के बीच बहुच अच्छी दोस्ती है।

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने 1021 दिनों और 83 पारियों के बाद शतक बनाते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली से पहले ल्यूक राइट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी।

83 पारियों के बाद बनाया शतक

दुबई में खेले जा रहे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा है। उन्होंने 83 पारियों के बाद शतक जड़ा है। कोहली ने सिर्फ 53 गेंदो में अपनी सेंचुरी पूरी की। आखिरी तक नाबाद रहते हुए उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 12 तूफानी चौके, 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। बता दें कि कोहली ने इससे पहले अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।

पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक जड़े हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement