Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर डी कॉक की लड़ाई का नया फुटेज सामने आया

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर डी कॉक की लड़ाई का नया फुटेज सामने आया

डरबन में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच हुई लड़ाई का एक नया वीडियो फुटेज सामने आया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों की बीच डर्बन टेस्ट के दौरान तीखी बहस हो गई थी. बहस इतनी अधिक हो गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करवाने आना पड़ा था.

Advertisement
डेविड वॉर्नर
  • March 8, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेलबर्न: डरबन में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच हुई लड़ाई का एक नया वीडियो फुटेज सामने आया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों की बीच डर्बन टेस्ट के दौरान तीखी बहस हो गई थी. बहस इतनी अधिक हो गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करवाने आना पड़ा था. इस वक्त दोनों देशों के बीच के टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है. डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉकदोनों के बीच रविवार को टी ब्रेक के दौरान यह घटना घटी थी. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस समय ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डी कॉक आपस में भिड़ गए थे. दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो फुटेज सामने आया था. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी. अब इस घटना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं. साथ ही साफ नजर आ रहा है कि बचाव करने के लिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल दो का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उनके खाते में तीन ‘डिमैरिट पॉइंट’ जोड़ दिए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले सामने आए वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच बात को बड़ता देख पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उसमान ख्वाजा और नाथन लियोन बीच में आ गए. साथी प्लेयर डेविड वार्नर को पकड़कर ले जाने लगे. उसी वक्त बाकी खिलाड़ी भी वहां पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए. वीडियो में वॉर्नर काफी ज्यादा गुस्से में दिखे. सबसे खास बात रही कि इस घटना के दौरान डि कॉक ने अपना आपा नहीं खोया और वो शांत ही रहे.

भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना ने गुपचुप रचाई शादी, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं उनकी पत्नी संगीता कसाना

बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पुरूष क्रिकेटरों को मिल रहे 7 करोड़ तो महिलाओं को केवल 50 लाख

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

 

 

Tags

Advertisement