नई दिल्ली: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उन्हें लाल बजरी का बादशाह क्यों कहा जाता है. रविवार को खेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने जीत हासिल कर 12वीं बार क्ले कोर्ट के चैंपियन बने. दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में अस्ट्रिया के 25 वर्षीय खिलाड़ी डेमिनिक थीम को हरा दिया. राफेल नडाल ने इस खिताब को मिलाकर कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुरुषों में सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
फ्रेंच ओपन फाइनल का यह मुकाबला राफेल नडाल और डेमिनिक थीम के बीच 3 घंटे 01 मिनट तक चला. वर्ल्ड नंबर 4 डेमिनिक थीम को नडाल ने 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया. डेमिनिक थीम ने इस बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं राफेल नडाल ने अपने चिर प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर को हराकर फाइनल में पहुंचे थे.
राफेल नडाल ने लगातार तीसरे साल फ्रैंच ओपन जीतकर हैट्रिक लगा दी है. डेमिनिक थीम इस बार भी ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने में चूक गए क्योंकि पिछले साल भी फ्रेंच ओपन की खिताबी भिड़ंत में राफेल नडाल और डेमिनिक थीम की आमन सामने थे. डेमिनिक थीम को अभी पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की तलाश में हैं. आपको बता दें कि 33 साल के राफेल नडाल दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम को 10 या उससे ज्यादा बार जीता है. राफेल नडाल के नाम अब कुल 18 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं, जो रोजर फैडरर से महज 2 खिताब कम हैं. राफेल नडाल अब तक 12 फ्रेंच ओपन, एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 बार विम्बलडन और 3 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…