फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने ठुकराया 2725 करोड़, सऊदी अरब नहीं जाएंगे

नई दिल्लीः फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान किलियन एम्बाप्पे ने 2725 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया हैं। दरअसल पेरिस सेंट जर्मेन के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले एम्बाप्पे ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल के प्रतिनिधियों से मिलने से मना कर दिया। किलियन एम्बाप्पे अभी नए क्लब की तलाश में है […]

Advertisement
फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने ठुकराया 2725 करोड़, सऊदी अरब नहीं जाएंगे

Sachin Kumar

  • July 27, 2023 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान किलियन एम्बाप्पे ने 2725 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया हैं। दरअसल पेरिस सेंट जर्मेन के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले एम्बाप्पे ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल के प्रतिनिधियों से मिलने से मना कर दिया। किलियन एम्बाप्पे अभी नए क्लब की तलाश में है क्योंकि उनका मौजूदा क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से अनुबंध अगले साल समाप्त होगा और उन्होंने करार को आगे बढ़ाने से मना कर दिया हैं। एम्बाप्पे नए क्लब की तलाश कर रहे हैं। पेरिस सेंट जर्मेन ने नए क्लब खोजने का आदेश दे दिया है।

सऊदी जाने का विचार नहीं कर रहे एम्बाप्पे

फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान किलियन एम्बाप्पे ने 2725 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया हैं। उनसे मिलने के लिए सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हीलाल के प्रतिनिधि फ्रांस की राजधानी पेरिस आया थे लेकिन एम्बाप्पे ने मिलने से साफ मना कर दिया। अल हीलाल के प्रतिनिधि एम्बाप्पे के सामने अपना प्रोजेक्ट भी पेश करना चाहता थे। हालांकि पेरिस सेंट जर्मेन को पता था की एम्बाप्पे कभी सऊदी लीग में खेलना नहीं चाहते फिर भी अल- हिलाल को आज्ञा दी।

एम्बाप्पे और पीएसजी में चल रही है तकरार

एम्बाप्पे ने पिछले महिने कहा था कि वह पेरिस सेंट जर्मेन के साथ अपना करार नहीं बढ़ाना चाहते। एम्बाप्पे के बयान से क्लब हैरान हो गया था। दरअसल एम्बाप्पे ने वादा किया था कि वह क्लब के साथ 2025 तक जुड़े रहेंगे। करार के मुताबिक 2024 तक एम्बाप्पे क्लब के खिलाड़ी रहेंगे लेकिन अब एम्बाप्पे ने एक साल पहले ही क्लब को पत्र लिखकर बता दिया है कि वह जून 2024 के बाद के बाद क्लब का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं क्लब ने उन्हें नई टीम खोजने का आदेश दे दिया हैं।

Advertisement