फ्रांस ने दर्ज की हॉकी विश्व कप में पहली जीत, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा

उड़ीसा : हॉकी विश्व कप में 16 जनवरी को फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पहले हाफ में दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही लेकिन अंत में फ्रांस ने यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया.

पहले क्वार्टर में दोनों टीम रही बराबर

हॉकी विश्व कप 2023 में फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला क्वार्टर काफी दिलचस्प रहा. फ्रांस ने मैच के शरूआत से ही गेंद पर पकड़ बनाए रखा और इसी का फायदा फ्रांस को मिला और पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया. फ्रांस ने इसका फायदा उठाते हुए पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके कुछ समय बाद ही अफ्रीका को पेनाल्टी कॉर्नर रेफल के जरिए मिला. अफ्रीका ने भी मौका नहीं चुका और पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर दिया. पहले क्वार्टर में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही.

दूसरे क्वार्टर में मुकाबला रहा कड़ा

दूसरा क्वार्टर शुरू होती ही अफ्रीका काफी आक्रामक दिखी लेकिन फ्रांस के गोलकीपर की सूझ-बूझ से गोल नहीं हो पाया. फ्रांस को भी पेनाल्टी मिला लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाया. फ्रांस ने काफी अच्छा मूव बनाया था लेकिन अफ्रीका के गोलकीपर मुस्तफा ने शानदार तरीके से बचाव किया. दूसरे क्वार्टर का गेम 1-1 की बराबरी पर छूटा.

तीसरे क्वार्टर रहा दिलचस्प

इस क्वार्टर में दोनों टीमों ने काफी आक्रामक खेला. अफ्रीका की टीम काफी अटैंकिग खेल रही थी. अफ्रीका को कई मौके मिले लेकिन अफ्रीका ने भुना नहीं पाया. टोंडर जैक्स ने काफी अच्छा खेल दिखाते हुए फ्रांस के अटैक को रोके रखा. दोनों टीमें पेनाल्टी का फायदा नहीं उठा पाई और स्कोर 1-1 रहा.

फ्रांस ने बनाई बढ़त

तीन क्वार्टर खत्म हो जाने के बाद दोनों टीमें काफी आक्रामक खेल रही थी. कुछ ही समय बाद फ्रांस को पेनाल्टी कार्नर मिला और फ्रांस ने पेनाल्टी को भुना लिया और मैच में बढ़त बना ली. अंत समय में अफ्रीका ने अपने गोलकीपर को हटाकर ज्यादा से ज्यादा मैदान पर दम दिखाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. फ्रांस ने यह मैच 2-1 से जीत लिया.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

fih hockey pro leaguefih odisha hockey men’s world cup 2022fih world cup match highlightshockeyhockey goalshockey highlightshockey in indiahockey indiahockey videohockey world cup
विज्ञापन