नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया। इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मुकाबले को फ्रांस ने 2-0 से एकतरफा जीत लिया है। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा फ्रांस कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर आ […]
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया। इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मुकाबले को फ्रांस ने 2-0 से एकतरफा जीत लिया है।
कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। इसकी दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। मेसी की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम पहले ही फीफा के फाइनल में जगह बना चुकी है, अब फ्रांस फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी फुटबॉल टीम बन गई है। फ्रांस लगातार दो विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है।
बता दें कि फ्रांस ने अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछली बार की विजेता टीम फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइऩल मुकाबले में मोरक्को को 2-0 से एकतरफा मात दी और फाइनल के लिए एंट्री कर ली। अब डिफेंडिग चैंपियन फ्रांस को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना से भिड़ना है।
फ्रांस की इस जीत के साथ ही मोरक्को का फाइनल में खेलने का सपना टूट गया। दरअसल 14 दिसंबर को देर रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को को 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा। अगर साउथ अफ्रीकी टीम ये मुकाबला जीत जाती तो वो टूर्नामेंट में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेलती, लेकिन उसका ये सपना अधूरा रह गया।