Advertisement

IND vs AUS: ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा चौथा टेस्ट, विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

गांधीनगर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 350 से ज्यादा स्कोर खड़ा कर दी है। वहीं भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन […]

Advertisement
IND vs AUS: ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा चौथा टेस्ट, विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज
  • March 10, 2023 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 350 से ज्यादा स्कोर खड़ा कर दी है। वहीं भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है। ऐसे में लग रहा है कि चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो सकता है।

विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम 4 विकेट पर 255 रनों के आगे खेलना शुरु किया। उस्मान ख्वाजा ने जहां अपना 150 रन पूरा किया वहीं कैमरून ग्रीन शतक के नजदीक पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया को विकेट चटकाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में पांच दिवसीय टेस्ट मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया दो दिन बल्लेबाजी कर लेती है तो मैच का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकल सकता है। हालांकि ड्रॉ होने की स्थिति में भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी।

पहले दिन भारतीय टीम का खेल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 255 रन लगा डाले। इस दौरान उन्होंने अपने 4 विकेट भी गंवाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 2 और जडेजा-अश्विन ने 1-1 सफलता हासिल की।

टीम इंडिया जीतेगी टेस्ट सीरीज

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-1 बढ़त बनाई हुई है, अगर टीम इंडिया श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जीत जाती है या फिर ड्रॉ भी करा लेती है तो भारत सीरीज को अपने नाम कर लेगा और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बना लेगा।

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

Advertisement