नई दिल्ली। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके पीठ की चोट पर भारत के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। अब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से वापसी की थी, लेकिन पहले मैच के बाद फिर उनको पीठ दर्द की समस्या से बाहर होना पड़ा और इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बुमराह की चोट पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा बयान दिया है। उनका मामना है कि चयकर्ताओं ने बुमराह को टीम में वापसी कराने की जल्दी की है। वसीम जाफर ने कहा कि, ‘ ऐसा हो सकता है कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या पहले से ही हो रही हो, और दो मैच खेलने के कारण प्रेशर से ये समस्या और बिगड़ गई हो। जसप्रीत को मैच खिलाने में जल्दी की गई है। ‘ इन्होंने टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं। .
जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले से वापसी की थी। लेकिन अपनी पीठ की चोट से उभरने के लिए वो बाकी के मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट को देखते हुए कहा जा रहा था कि वो 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम से बाहर हो जाएगें। लेकिन बुमराह की मेडिकल टीम ने उन्हें अभी इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने की सलाह नहीं दी है। बुमराह की चोट के लिए अभी सर्जरी की जरूरत नहीं है। हालांकि बुमराह के वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला अब 15 अक्टूबर से खेला जाएगा।
Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…