नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है. जिसके चलते पूर्व खिलाड़ी ने विराट के लिए आए दिन कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया फिलहाल वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. इस सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है. इसी बीच अब पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह जरूर प्रैक्टिस कर रहे होंगे और मजबूत वापसी करेंगे. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा था. वह रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे.
बता दें कि पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि मैंने ऐसे बहुत से खिलाड़ियों को देखा है जो 30-40 रन बनाकर भी सालों तक भारतीय टीम में बने रहे. उन्होंने कहा कि दरअसल, विराट कोहली ने अपने लिए बहुत हाई स्टैंडर्ड सेट किए हैं. इस कारण से 30-40 रन कम लगते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कोहली जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे.
वहीं, पूर्व क्रिकेर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि विराट कोहली को खुद मालूम है कि उन्हें क्या चाहिए. उन्होंने कहा कि जब आप अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक रन नहीं बना पाते हैं तो ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं. मुझे भरोसा है कि विराट कोहली प्रैक्टिस कर रहे होंगे. वह फॉर्म में वापसी करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में अंतराष्ट्रीय काफी बदल गया है, इस वजह से महज प्रैक्टिस के दम पर ही वापसी उम्मीद है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…