नई दिल्ली। भारत में पहली बार आयोजित होने वाली महिला प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन की प्रकिया पूरी की जा चुकी है। इस ऑक्शन में सबसे महंगी बोली स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर लगी है। उनको आरसीबी ने 3 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया है। अब आरसीबी के साथ पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी जुड़ गई हैं।
बता दें कि सानिया मिर्जा महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की मेंटर होंगी। भारतीय खेल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी दूसरे खेल के लीजेंड को नए स्पोर्ट्स में जोड़ा गया है।
देश में पहली बार आयोजित होने वाली महिला प्रीमियर लीग लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहली बीर महिला आईपीएल का आयोजन कर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को अपना मेंटर बनाया है। मेंटर बनाए जाने पर सानिया मिर्जा ने कहा कि, आरसीबी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक मौका है।
महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के ऐतिहासिक ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों के ऊपर 1 करोड़ या उससे ज्यादा की बोली लगी है। इनमे से चार खिलाड़ियो पर 2 से 3 करोड़ रुपए के बीच जबकि तीन प्लेयर्स पर 3 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई है। भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रकम में बिकी। आरसीबी ने इनको 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड की नताली स्कीवर को और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा। भारत के दीप्ती शर्मा पर 2.60 करोड़ की बोली लगी। इसके अलावा डीसी ने जेमिमा रॉड्रिग्स को 2.20 करोड़ रुपए और शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपए में खरीदा।
“भारत आंखे दिखा रहा है तो…” – पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी
Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…