टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि अब धोनी में पहली वाली दम नहीं रह गई है. टीम इंडिया का मध्य क्रम अब उतना मजबूत नहीं है. हमें पहले की तरह धोनी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, अब धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर नहीं हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. एशिया कप में धोनी की बल्लेबाजी को लेकर उनकी लगातार आलोचना की जा रही है. एम एस धोनी का बल्ला जहां इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 में शांत रहा वहीं एशिया कप में भी धोनी कुछ खास नहीं कर पाए. माही की बल्लेबाजी की आलोचना करने वालों में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी शामिल हो गए हैं. कुंबले ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं.
अनिल कुंबले एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, टीम इंडिया का मौजूदा मध्यक्रम संतुलित नहीं है उन्होंने आगे कहा कि पहले की तरह अब टीम को धोनी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. कुंबले मुताबिक, माही अब पहले की तरह गेम को फिनिश नहीं कर सकते. कुंबले का मानना है महेंद्र सिंह धोनी को 2019 क्रिकेट विश्व कप तक एक विकेटकीपर के रूप में खेलना चाहिए. अब धोनी से पहले की तरह आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद करना ठीक नहीं है. ये जिम्मेदारी किसी नए खिलाड़ी को देनी चाहिए.
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर भी धोनी की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान उठा चुके है. संजय मांजरेकर किसी युवा खिलाड़ी को टीम में मौका देने की बात पहले ही कह चुके हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने धोनी की खराब फॉर्म को देखते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे चुके हैं. गौरतलब है एशिया कप 2018 में धोनी का बल्ला बिल्कुल शांत रहा. धोनी ने एशिया कप में 6 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी की जिनमें धोनी महज 77 रन ही बना सके इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद बोले- धोनी को बतौर बल्लेबाज आगे आने की जरूरत
एशिया कप 2018: महेंद्र सिंह धोनी ने किया 800 शिकार, बने विश्व के तीसरे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर