कोलंबो: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पूर्व श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज खुद के पैरों पर चलने को मोहताज हैं. जयसूर्या बिना सहारे के एक कदम तक नहीं चल पाते हैं. ये दिग्गज क्रिकेटर बैसाखियों के सहारे चलन को मजबूर हैं. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज जयसूर्य आज घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जयसूर्या के घुटनों का ऑपरेशन जल्द ही किया जाएगा. जयसूर्या क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे.जयसूर्या ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.
विदेशी मीडिया के मुताबिक सनथ जयसूर्या बिना बैसाखी के चल नहीं पाते हैं और उनके घुटनों का ऑपरेशन होना है. जयसूर्या जनवरी के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं जहां मेलबर्न में उनकी सर्जरी होगी. इस पूरी प्रक्रिया में महीने भर का समय लग सकता है. 48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में संन्यास लेने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के काफी अहम बल्लेबाज रहे. उनके क्रीज पर मौजूद भर रहने से ही विपक्षी टीम मुश्किल में पड़ जाती थी. सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए. जबकि वनडे मैचों में उन्होंने 433 मैचों में 13000 हजार रन बनाए. उनहोंने श्रीलंका की तरफ से 31 टी20 मैच खेले. जयसूर्या बल्लेबाजी के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बने. उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट चटकाए.
OMG अनुष्का शर्मा केपटाउन में बैकपैक टांगे विराट कोहली को छोड़ सड़क पर किसके साथ डांस कर रही हैं
India vs South Africa, 1st Test: पहला टेस्ट मैच आज से, जानें क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…