मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, और वो भारत के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है. बता दें कि 36 साल के एल्गर ने अपने निर्णय के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी बता […]
मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, और वो भारत के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है. बता दें कि 36 साल के एल्गर ने अपने निर्णय के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी बता दिया है, और अब एल्गर ने सीरीज शुरू होने से पहले ही झटका दे दिया है.
पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाने वाला है. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के बाद एल्गर के 12 साल लंबे करियर का भी अंत हो जाएगा। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 80 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, और 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं, और वो टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि एल्गर ने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा कि- जैसा सब कहते हैं कि सभी अच्छी चीजों का अंत एक दिन हो जाता है.
तो मै बता दू कि भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज मेरी ये आखिरी सीरीज होगी, क्योंकि अब मैंने इस खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है. ये मेरे लिए एक ऐसा खेल है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है. दरअसल केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा, और दुनिया के मेरे पसंदीदा स्टेडियम में आखिरी मैच खेलूंगा. ये वही स्टेडियम है जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट रन बनाए थे, और वहीं अब मैं आखिरी टेस्ट भी खेलूंगा. दरअसल एल्गर ने कहा कि ‘क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है, लेकिन मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सबसे अच्छा अवसर है.
भारत और ब्रिटेन में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार,जानें नए स्वरूप JN.1 से जुड़ीं 10 मुख्य बातें