पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का दुख नहीं

रिटायरमेंट के बाद एबी डिविलियर्स ने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात की. एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि कभी-कभी दबाव असहनीय हो जाता था. एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह संन्यास के बाद के जीवन का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का दुख नहीं

Aanchal Pandey

  • August 16, 2018 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था. एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए था कि 14 साल के करियर का अंत करने का यह सबसे सही समय है. रिटायरमेंट के बाद एबी डिविलियर्स ने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात की. एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि कभी-कभी दबाव असहनीय हो जाता था. डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें खेल की कमी नहीं खेल रही है. उन्होंने कहा कि वह संन्यास के बाद के जीवन का आनंद ले रहे हैं.

डिविलियर्स ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कभी-कभी दवाब बर्दाशत से बाहर हो जाता था. आपको हमेशा दबाव का सामना करना पड़ता था, लगातार प्रदर्शन करना होता था. आप खुद, प्रशंसक, देश और कोच आपके ऊपर दबाव बनाते हैं. यह काफी अधिक होता है और एक क्रिकेटर के रूप में यह हमेशा आपके जहन में होता है. एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलना जारी रखेंगे.

बता दें कि डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 114 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 8765 रन बनाए. वहीं 228 वनडे मैचों में उन्होंने 9577 रन बनाए.और 78 टी-20 मैचों में एबी डिविलियर्स ने 1672 रन बनाए. अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए डिविलियर्स ने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि यह फैसला बेहद मुश्लिक है, मैंने लंबे समय तक इस बारे में सोचने के बाद ये फैसला लिया है.

पू्र्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जताया दुख

Video: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान गाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

Tags

Advertisement