Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा को पूर्व खिलाड़ी ने दी नसीहत, बोला: ना खेलें 2027 का वर्ल्डकप

रोहित शर्मा को पूर्व खिलाड़ी ने दी नसीहत, बोला: ना खेलें 2027 का वर्ल्डकप

नई दिल्ली: हाल ही में पूर्व क्रिकटर के. श्रीकांत सुर्खियों में आ गए हैं. के. श्रीकांत ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को निशाने पर लिया जहां पर वो रोहित शर्मा को साल 2027 का वनडे विश्वकप ना खेलने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं. रोहित […]

Advertisement
rohit sharma
  • July 24, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में पूर्व क्रिकटर के. श्रीकांत सुर्खियों में आ गए हैं. के. श्रीकांत ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को निशाने पर लिया जहां पर वो रोहित शर्मा को साल 2027 का वनडे विश्वकप ना खेलने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं.

रोहित ना खेलें 2027 वर्ल्डकप: के. श्रीकांत

श्रीकांत ने यूट्यूब लाइव में रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रोहित को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। श्रीकांत ने अपने बेटे अनिरुद्ध से बातचीत में रोहित शर्मा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली चैंपियन खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। वह साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे।’ पूर्व खिलाड़ी का ये बयाव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद रोहित शर्मा के फैन्स उन्हें लगातार निशाने पर लिए हुए हैं.

पहले भी रोहित को कर चुके ट्रोल

वैसे यह पहली बार नहीं है जब कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर हमला बोला हो। इससे पहले भी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 के दौरान अपना नाम बदलकर नाइन हिट शर्मा रखने की सलाह दी थी। दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहा था। इसे देखते हुए श्रीकांत ने उन पर हमला बोलना शुरू कर दिया। हालांकि रोहित शर्मा ने उनकी आलोचना का जवाब अपने बल्ले से दिया।

बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी की थी. भारत की ओर से इस विश्वकप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 क्रिकेट से संयास का ऐलान कर दिया था. अब लोगों के बीच रोहित शर्मा के साल 2027 का विश्वकप खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच पूर्व खिलाड़ी रोहित शर्मा को ट्रोल करने का वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ें-भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

हार्दिक पांड्या को कप्तानी ना देने पर आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया, बोले: कोई हैरानी नहीं…


Advertisement