नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय टीम के लिए बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि भारत को बर्दाश्त नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया?
बता दें क पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था। इसके बाद ये पद नजम सेठी को दे दिया गया। अब रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट टीम पर बेतुका बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सफेद गेंद की खेल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि हमने एशिया कप का फाइनल खेला था और भारत पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था, जिसके कारण टीम इंडिया पूरे सेट-अप में परिवर्तन कर रही है। उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर वाली इंडस्ट्री पीछे रह गई। भारत को ये बात हजम नहीं हुई कि पाक उनसे आगे कैसे निकल गया।
गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट के चौथे दिन रेडियो पर बोलते हुए एमसीसी के मुख्य अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विक्टोरिया सरकार ने न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों देशों टेस्ट मैच कराने की बात की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में हुई थी। इस साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…