नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप पर फिर एक बेतुका बयान दिया है। दरअसल इस बार एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है, लेकिन ऐसा होने पर भारत ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की चेतावनी दी थी। इसके बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं और ये बेतुका बयान दिए जा रहे हैं।
इस साल एशिया कप का आयोजन होने वाला है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। एशिया कप की गुत्थी सुलझने के बजाय लगातार उलझती जा रही है। एशिया कप विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और मौजूदा चीफ नजम सेठी ने पहले कहा था कि, अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे। दरअसल इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को करनी है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो हमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। अकमल ने आगे कहा कि हम भी वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। चैंपियंंस ट्रॉफी हमने भी जीती है वहीं एक समय हम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर रहे हैं। दरअसल भारत द्वारा पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलने के फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं और लगातार बेतुका बयान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बीसीसीआई चीफ जय शाह ने पहले ही साफ तौर पर कहा था कि, एशिया कप का वेन्यू पाकिस्तान के बजाय यूएई में शिफ्ट किया जाना चाहिए। टीम इंडिया के सारे मुकाबले यूएई में होने चाहिए भले ही बाकी टीमें पाकिस्तान में जाकर खेले। ऐसे में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी यूएई में होना चाहिए।
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…