Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऋषभ पंत के मुरीद हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- बल्लेबाजी में दिखता है ब्रायन लारा का अक्स

ऋषभ पंत के मुरीद हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- बल्लेबाजी में दिखता है ब्रायन लारा का अक्स

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रन बनाए. पंत ने इस शतकीय पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाए. टीम इंडिया पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी थी तो 5 बल्लेबाज 98 रनों के स्कोर पर मैदान से […]

Advertisement
पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं
  • July 3, 2022 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रन बनाए. पंत ने इस शतकीय पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाए. टीम इंडिया पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी थी तो 5 बल्लेबाज 98 रनों के स्कोर पर मैदान से वापस जा चुके थे, लेकिन ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा की पारी ने टीम को संभाल लिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली. रविन्द्र जडेजा ने 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है.

‘ऋषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं’

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने ऋषभ पंत की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से की हैं. उन्होंने कहा कि, पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं. जब भी ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हैं तो उस दौरान महान खिलाड़ी लारा की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं पहले भी ये कह चुका था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा हैं. जब पंत खेलते हैं, पैरों का मूवमेंट ज्यादा नहीं है, वो थोड़ा सा ही आगे निकलते हैं और गेंद जहां भी होती है उसे काफी जल्दी पिक करते हैं.

पंत ने इंग्लैंड की फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया’

राशिद लतीफ ने ये भी कहा कि ऋषभ पंत ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान गेंद को अपने पास बहुत ज्यादा आने दिया. दो-तीन शॉट उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से फॉस्ट बॉलर्स के खिलाफ खेले, वह शॉट्स तारीफ के लायक थे. उन्होंने कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड की फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया और अपनी मर्जी से खुलकर रन बनाए. उन्होंने आगे कहा कि जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए. उस वक्त इंग्लैंड के लगभग सभी फील्डर काफी अंदर खड़े थे, लेकिन ऋषभ पंत बिना डरे उसका फायदा उठाने में पीछे नहीं रहे हैं.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement