नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व स्टार सलामी बल्लेबाज बाबर आजम करते नजर आएंगे, वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भी टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के एक पूर्व गेंदबाज ने खिलाड़ियों के चयन से […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम का नेतृत्व स्टार सलामी बल्लेबाज बाबर आजम करते नजर आएंगे, वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की भी टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के एक पूर्व गेंदबाज ने खिलाड़ियों के चयन से नाखुशी जताई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी है। इन खिलाड़ियों की घोषणा पीसीबी के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने गुरूवार यानि कल की। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टीम सिलेक्शन से काफी नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से चीफ चयनकर्ता पर निशाना साधा।
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर अब तक 147 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी चयनकर्ताओं पर अपनी भड़ास निकाली है। आमिर टीम सेलेक्शन से काफी नाराज दिखाई दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्मय से इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आमिर ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘चीफ सेलेक्टर का चीप सेलेक्शन।’
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने पहले ही अपने टीम स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी हैं और कई का करना बाकि है। टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी है और अब पाकिस्तानी टीम की घोषणा भी की जा चुकी है, टीम के कप्तान बाबर आजम होंगे। पाकिस्तानी स्क्वॉड में एक खतरनाक बॉलर शाहिन अफरीदी की वापसी हुई है।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शान मसूद, उस्मान कादिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
शाहनवाज दहानी, फखर जमान, मोहम्मद हारिस।
T-20 World Cup: पाकिस्तान की ये टीम खेलेगी टी-20 वर्ल्ड कप, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को किया शामिल