Advertisement

SKY: सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान-‘इस बंदे के पास ताकत और दिलेरी है’

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इनके इस पारी पर एक पूर्व पाक खिलाड़ी ने […]

Advertisement
SKY: सूर्यकुमार यादव पर पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान-‘इस बंदे के पास ताकत और दिलेरी है’
  • January 10, 2023 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इनके इस पारी पर एक पूर्व पाक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में कई ताबड़तोड़ पारी खेल कर सभी का दिल जीत लिया है। वो 2022 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में उन्होंने अपने करियर में तीसरा टी-20 शतक जमाया और भारत को सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस ऐतिहासिक पारी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।

पावरहिटिंग में माहिर हैं सूर्यकुमार यादव

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘सूर्यकुमार इस लिए नंबर 1 हैं, क्योंकि उनके पास दिलेरी है। उनको पता है कि रन कैसे बनाने हैं। वो पावरहिटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं, जिसके वजह से दबाव को हैंडल कर लेते हैं। उन्होंने बहुत जल्दी तीसरा टी-20 शतक जमाया। जो बच्चे क्रिकेट का ये फॉर्मेट खेलना चाहते हैं उनको सूर्यकुमार से सीखना चाहिए। सूर्या ने दिखाया कि बिना डर के कहीं भी शॉट खेला जा सकता है।’

 

Advertisement