Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शोएब अख्तर ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- भूल गए सचिन तेंदुलकर के छक्के

शोएब अख्तर ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- भूल गए सचिन तेंदुलकर के छक्के

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने एक ट्वीट से चलते क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने आपको क्रिकेट का डॉन बताया है. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने जमकर लताड़ लगाई है. क्रिकेट फैन्स ने शोएब अख्तर को याद दिलाते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर को क्यों भूल गए?

Advertisement
Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar calls himself don of cricket Social people reminded him of Sachin Tenkulkar
  • October 8, 2018 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर अपने एक ट्वीट के चलते क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज जाना जाता था. शोएब अख्तर ने अपने एक ट्वीट में खुद को क्रिकेट का डॉन बताया है. उनकी ये बात क्रिकेट फैन्स को नागवार गुजरी है. कई क्रिकेट फैन्स ने उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद दिलाई जब सचिन ने साउथ अफ्रीका में 2003 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान उनकी जमकर जमकर धुनाई की थी.

शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, लोग मुझे क्रिकेट का डॉन कहते हैं, लेकिन मैंने कभी किसी को चोट पहुंचाकर जश्न नहीं मनाया, लेकिन साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि मैं सिर्फ अपने देश और इस दुनिया के लोगों के लिए क्रिकेट खेला. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने शोएब अख्तर को खरी-खरी सुनाई है. कई क्रिकेट फैन्स ने शोएब अख्तर को 2003 विश्व के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच की यादें ताजा करवाईं. इस मैच मैं सचिन के आगे शोएब अख्तर पानी भरते नजर आए थे.

हाल ही में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि उन्हें शोएब अख्तर का सामना करने में डर लगता था. सहवाग ने कहा था कि पता ये पता अनुमान लगा पाना मुश्किल था कि अख्तर की कौन सी गेंद हेलमेट पर लगेगी और कौन सी गेंद आकर उनके जूते पर लगेगी. वीरू ने कहा था कि शोएब की कई बाउंसर गेंदे मेरे सिर में लगी हैं, मैं अख्तर से भयभीत तो होता तो लेकिन उसकी तेज गेंदों को हिट करने में मजा भी आता था.

India vs Windies 2018: पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पृथ्वी शॉ को लेकर कही ये बात

विराट कोहली सहित टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वन डे मैचों में मिल सकता है आराम

https://twitter.com/TheMystic19/status/1048829069800820742

https://twitter.com/hemkumar589/status/1048948104689410048

https://twitter.com/SRKpePHD/status/1049095414471774209

Tags

Advertisement