PAK के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस का दावा- विराट कोहली तोड़ेंगे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और कोच वकार यूनिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. वकार यूनिस ने कहा कि आने वाले समय में विराट कोहली बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यूनिस ने सचिन तेंदुलकर को भी अपने समय का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बताया.

Advertisement
PAK के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस का दावा- विराट कोहली तोड़ेंगे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड

Aanchal Pandey

  • December 24, 2017 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कराची/नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. वकार यूनिस ने कहा है कि आने वाले समय में विराट कोहली बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यूनिस ने कहा, ‘कोहली जिस तरह अपनी फिटनेस को बनाए रखते हैं और जिस एकाग्रता और कौशल के साथ खेल का लुत्फ उठाते हैं उससे मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में वह बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.’ यूनिस ने सचिन तेंदुलकर को भी अपने समय का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बताया.

पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने आगे कहा कि विराट कोहली समकालीन क्रिकेट के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. क्रिकेट के दो महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तुलना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को बेहतर खिलाड़ी बताया. वकार ने कहा, ‘मैंने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने हमारे खिलाफ अपना डेब्यू किया था. एक पेशेवर के तौर पर मैंने उन्हें कई वर्षों तक देखा है और मैंने वैसा प्रतिबद्ध खिलाड़ी नहीं देखा. जिन बल्लेबाजों को मैंने गेंदबाजी की है उनमें वह सर्वश्रेष्ठ थे और उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होता था.’

इस दौरान वकार यूनिस ने ब्रायन लारा की भी तारीफ की. यूनिस ने आगे कहा कि लारा एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और जब उनका दिन होता था तो वह काफी खतरनाक होते थे. वकार ने कहा कि कप्तान और कोच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी अनुशासन पर समझौता नहीं किया. वकार ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट में जब तक आप अनुशासित नहीं होंगे, आपकी प्रतिभा टीम के लिये किसी काम की नहीं होगी.’

 

शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में लेकर डांस करके क्या विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कोई इशारा किया?

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, आर अश्विन और रवींद्र जेडजा को नहीं मिली जगह

विराट कोहली ने शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में लेकर पंजाबी गानों पर किया डांस

Tags

Advertisement