पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर लगा था यौन शोषण के आरोप, बुरे फसे थे बाबर

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज वा पूर्व कप्तान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं अगर बात करें उनके करियर की तो सायद वे अपने सबसे बुरे टाइम से गुजर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने  अपने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट टीम से […]

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर लगा था यौन शोषण के आरोप, बुरे फसे थे बाबर

Neha Singh

  • October 15, 2024 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज वा पूर्व कप्तान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं अगर बात करें उनके करियर की तो सायद वे अपने सबसे बुरे टाइम से गुजर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने  अपने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में आज आपको उनसे जुड़ी ऐसी कहानी बताएंगे जिसको सुनकर आप हैरान तो होंगे और शायद आप पहले उन्हें जिस तरह से देखते थे वो भी जरा मुश्किल हो जाएगा.

महिला के साथ किया कई सालों तक शोषण

यह मामला अपने पड़ोसी लड़की को प्रेग्नेंट करने से जुड़ा हुआ है. महिला ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा बाबर ने कैसे उनके साथ लगातार चार साल शोषण किया. यह मामला 2020 का है, महिला ने बाबर को अपना पड़ोसी बताते हुए कहा कि कैसे शादी का झांसा देते हुए कहा कि बाबर ने कैसे उनका 10 सालों तक शोषण किया. पाकिस्तानी मीडिया के हिसाब से उस महिला का नाम हमिजा बताया गया था.

महिला ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए कहा कि बाबर और वो दोनों एक ही मोहल्ले में रहते है थे. उस दौरान बाबर और वो एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उस दौरान बाबर ने उनको प्रपोज किया था. उस महिला ने ये भी बताया बाबर का उस दरमियान क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं था. महिला ने बताया कि हम बढ़ते वक्त के साथ हमने शादी की प्लानिंग किये थे. हालांकि हमारे घर वाले राजी नहीं हो रहे थे. जिसके बाद हम 2011 में घर से भाग गए थे. बाबर ने उन्हें शादी का झांसा दिया था कि दोनों कोर्ट में शादी कर लेंगे, लेकिन बाबर ने कभी शादी नहीं की.

बाबर को मिली कोर्ट से राहत

मामला जब ज्यादा बढ़ा तो वो कोर्ट तक जा पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थोड़े वक्त बाद बाबर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सारे आरोप वापस ले लिए थे. इस तरह से उन्हें इस मामले में राहत मिल गई.

 

Advertisement