नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्ले बाज विराट कोहली लगातार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन रहा हैं. बहरहाल, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली लगातार पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. वहीं, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा कि विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन लोग जिस तरह से इस खिलाड़ी के बारे में लगातार बातें कर रहे हैं, उससे विराट पर दबाव ओर ज्यादा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब हम विराट कोहली के रिकार्ड की तरफ देखते हैं, तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह आज के समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. युसूफ ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है.
मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया हैं. विराट कोहली ने 70 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाए हैं, जिसमें 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि विराट जिस खराब दौर से गुजर रहे हैं, आमतौर पर एक क्रिकेटर के साथ ऐसा होता है, लेकिन कोहली लंबे समय से इसका शिकार हो रहे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…