विराट कोहली को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- दबाव में है यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्ले बाज विराट कोहली लगातार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन रहा हैं. बहरहाल, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली लगातार पूर्व […]

Advertisement
विराट कोहली को लेकर पूर्व पाक खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- दबाव में है यह खिलाड़ी

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 18, 2022 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्ले बाज विराट कोहली लगातार पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन रहा हैं. बहरहाल, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली लगातार पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं. वहीं, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

विराट पर बढ़ रहा है दबाब

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा कि विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन लोग जिस तरह से इस खिलाड़ी के बारे में लगातार बातें कर रहे हैं, उससे विराट पर दबाव ओर ज्यादा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब हम विराट कोहली के रिकार्ड की तरफ देखते हैं, तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह आज के समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. युसूफ ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है.

मौजूदा समय में कोहली बेस्ट बल्लेबाज

मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया हैं. विराट कोहली ने 70 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाए हैं, जिसमें 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में है. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा कि विराट जिस खराब दौर से गुजर रहे हैं, आमतौर पर एक क्रिकेटर के साथ ऐसा होता है, लेकिन कोहली लंबे समय से इसका शिकार हो रहे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement