नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी से एक गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम मोदी से भारत-पाक क्रिकेट कराने की गुजारिश की है।
हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का टूर्नामेंट खेला जा रहा था। इस टूर्नामेंट का खिताब पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लांयस ने अपने नाम की। इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद कप्तान शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने की अपील की है।
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, मोदी साहब क्रिकेट होने दो। इसके अलावा अफरीदी ने ये भी कहा कि, जहां तक पाकिस्तान में दौरा करने और दूसरी टीम की सुरक्षा की बात है। तो पाकिस्तान में हाल के समय में कई देशों की क्रिकेट टीमों ने दौरा किया है। हमारी टीम को भी भारत में दौरा करने के दौरान सुरक्षा का खतरा होता है लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार अनुमति देती हैं, तो ये दौरा जरूर होना चाहिए।
गौरतलब है कि अफरीदी ने 2015 के पाकिस्तान दौरे की भी याद दिलाई। अफरीदी ने कहा कि, ‘ अफरीदी ने बताया कि उस समय भारतीय टीम पाक दौरे पर थी, इस समय युवराज, हरभजन जैसे कई खिलाड़ी बाहर जाकर खरीदारी करते थे। वो रेस्टोरेंट जाते थे, उस समय उनसे कोई पैसे नहीं लेता था। ये वाकया दोनों देशों की खूबसूरत दोस्ती को बयां करती हैं।
IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें
IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर