नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. सहवाग अक्सर मजेदार अंदाज में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उनका ये खास अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आता है. सहवाग ने रविवार को फेसबुक पर एक युवक का डांस करता हुआ वीडियो अपलोड किया. सबसे ज्याद दिलचस्प बात ये है कि वीरू ने इसके साथ केप्शन में लिखा, ‘क्रिस गेल’. सहवाग द्वारा डाले गए वीडियो में युवक अलग ही अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है. सहवाग ने इस डांस की तुलना क्रिस गेल की डांस से करते हुए उन्हें याद किया. बता दें कि आईपीएल खेलने आने से पहले क्रिस गेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में गेल पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते नजर आ रहे थे.
बता दें कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. क्रिस गेल इस बात को लेकर काफी खुश हैं. आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होगा और क्रिस गेल इस लीग में खेलने के लिए जल्द भारत आने वाले हैं. गेल इस सीजन पंजाब की तरफ से खेलेंगे. भारत आने से पहले ही गेल पंजाबी अंदाज में नजर आए. गेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह पंजाबीगेलखेल इ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं .गेल ने विडियो पोस्ट करने के साथ केप्शन में लिखा कि वह भारत आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा- लिव पंजाबी, प्ले पंजाबी. बता दें कि आईपीएल-11 की नीलामी के दौरान गेल का नाम दो बार नाम लिया गया लेकिन किसी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. अंत में गेल का आखिरी बार नाम लिया गया तो पंजाब की टीम ने उन्हें बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीद लिया.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
PHOTOS: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा था भारतीय खिलाड़ियों का जश्न मनाने का तरीका
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में हुआ था दो बार टॉस, यह थी वजह
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…