नई दिल्ली. भारत को क्रिकेट की दुनिया में नई पहचान दिलवाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और बायें हाथ के बल्लेबाज अजीत वाडेकर का बुधवार रात निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. अजीत वाडेकर को पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान बनाय गया था. 1 अप्रैल 1941 को मुंबई में जन्मे वाडेकर ने जसलोक अस्पताल में आखिरी सांस ली. 13 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले वाडेकर 8 साल तक भारतीय टीम के स्थायी सदस्य रहे.
1971 में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था. 1971 में ही अजीत वाडेकर की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पहली बार जीत दर्ज की थी. लॉर्डस और ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए पहले दो मैच के ड्रा हो जाने के बाद ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को चार विकेट के मात देकर ऐतिहासिकजीत दर्ज की थी. अजीत वाडेकर ने 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला. वाडेकर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 में की थी, जबकि अतंरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत 1966 में की थी.
इस टीम में सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, भगवत चंद्रशेखर, फारुख इंजीनियर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे. वह विदेशी सरजमीं पर भारत को जीत का स्वाद दिलाने वाले पहले कप्तान थे. अजीत वाडेकर को 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
अजीत वाडेकर ने 13 दिसंबर साल 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जुलाई 1974 को खेला. अजीत वाडेकर ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई साल 1974 को अपने क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था.जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑवल में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 1974 को खेला. अजित वाडेकर ने अपने टेस्ट करियर के 37 मैच की 71 पारियों में 2113 रन बनाए. जबकि वाडेकर ने अपने करियर में केवल 2 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 73 रन बनाए.
Video: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान गाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…