नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि क्रिकेट प्रमियो को कोरोना संक्रमित अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। शास्त्री का कहना है कि वह 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि भारत को कोरोना संक्रमित अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए। शास्त्री के मुताबिक राहुल द्रविड़ 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम के कोच द्रविड़ को हाल ही में कोरोना वायरल ने अपनी चपेट में लिया था और अब इस दिग्गज के एशिया कप में शामिल होने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मंगलवार यानि कल दोपहर को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि द्रविड़ फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक बार नकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद वह टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल दविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने से तगड़ा झटका लगा था। राहुल 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से अभी भी बाहर हो सकते हैं। ये भारतीय टीम के लिए किसी आघात से कम नहीं है। मुख्य कोच द्रविड़ टीम इंडिया के साथ इस बड़े टूर्नामेंट मे भाग लेने दुबई रवाना नहीं हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जा सकता है।
IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…