Vinod Kambli Arrest: नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली को आज मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कांबली पर शराब के नशें में एक कार को टक्कर मारने का आरोप था. बांद्रा पुलिस के अनुसार विनोद कांबली ने बेहद लापरवाही और शराब के नशे में कार चलाई थी। इन […]
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली को आज मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कांबली पर शराब के नशें में एक कार को टक्कर मारने का आरोप था. बांद्रा पुलिस के अनुसार विनोद कांबली ने बेहद लापरवाही और शराब के नशे में कार चलाई थी।
पुलिस ने उन पर आईपीसी की तीन धाराओं में केस दर्ज करके गिरफ्तार किया. जिसमे लापरवाही से वाहन चलाने के लिए धारा 279, दूसरे की जान को खतरे में डालने के लिए धारा 336 और नुकसान पहुंचाने वाला कार्य करने के लिए धारा 427 शामिल थी।
विनोद कांबली को जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया था वो जमानती धारा थी. इसीलिए उन्हे गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हे रिहा कर दिया।
विनोद कांबली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ शुरू की थी. वे भारतीय टीम के लिए 121 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है. कांबली सचिन तेंदुलकर के बेहद खास दोस्त भी है।