Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पहले फिक्सिंग अब ईडी के लपेटे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, जाने पूरा मामला

पहले फिक्सिंग अब ईडी के लपेटे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व कांग्रेस के नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से  समन जारी किया गया है. बता दें अजहर पर बतौर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA)के अध्यछ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप संगीन आरोप है. दरअसल ये मामला हैदराबाद के उप्पल पुलिस स्टेशन में […]

Advertisement
पहले फिक्सिंग अब ईडी के लपेटे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, जाने पूरा मामला
  • October 3, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व कांग्रेस के नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से  समन जारी किया गया है. बता दें अजहर पर बतौर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA)के अध्यछ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप संगीन आरोप है. दरअसल ये मामला हैदराबाद के उप्पल पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज था, जिसके बुनियाद पर ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मामला संज्ञान में लिया और गुरुवार  (3/10/24)समन जारी करते हुए . अजहरुद्दीन को जांच के लिए बुलाया है .

स्टेडियम निर्माण में वित्तीय घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA)अधिकारियों ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वित्तीय नियमों में लापरवाही कर नुकसान पहुंचाया है. आरोप है कि उन्होंने कई निजी कंपनियों को ज्यादा भाव पर ठेके दिए और हैदराबाद एसोसिएशन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर(FIR)दर्ज की है और आगे की जांच रखने के निर्देश दिए हैं.

क्रिकेट के बाद राजनीति में किया रूख

अजहरुद्दीन ने अपने राजनीतिक करियर का आगाज  2009 में किया था. अजहर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद का चुनाव लड़े और जीत हासिल कर सांसद बने. बता दें इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव की तरफ रुख किया, हालांकि यहां उनको सफलता हाथ नहीं लगी और वे चुनाव हार गए . इसके बाद उन्हें तेलंगाना  प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया.

फिक्सिंग से लेकर अंडरवर्ल्ड तक का आरोप

अजहरुद्दीन अपने समय के शानदार बल्लेबाज माने जाते थे और साथ ही एक अच्छे कप्तान के रूप में उभर रहे थे. हालांकि उस ही वक्त दक्षिण-अफ्रीका के एक खिलाड़ी जिनके खुद के ऊपर फिक्सिंग का आरोप था, साथ ही भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने भी उनपर आरोप लगाए थे, जो कि आगे जाकर सही भी साबित हुए. अजहर अपने करियर के अच्छे मोड़ पर थे और उनका 100 टेस्ट मैच होने वाला था उसके पहले ही उन पर आजीवन बैन लग गया था. बता दें यही नहीं अजहर पर ये बैन साल 2012 में काफी मसक्कत के बाद जाकर हटा. अजहर की दिक्कत तब और भी बढ़ गई जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ने लगा था. जिसके बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया.

Advertisement