नई दिल्ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कुछ समय पहले लालचंद राजपूत को अपनी टीम का अंतरिम कोच बनाया. राजूपत तीन महीने तक जिम्बाब्वे टीम के अंतरिम कोच रहे उसके बाद उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. लालचंद राजपूत जिम्बाब्वे के मुख्य कोच हीथ स्ट्रीक का स्थान लेंगे.
लालचंद राजपूत जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के साथ कितने समय का कॉन्ट्रैक्ट होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है. जिम्बाब्वे क्रिकेट के चेयरमैन तवेन्गवा मुकुहानी के मुताबिक, लालचंद राजपूत को लंबे समय के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. चेयरमैन ने आगे कहा, हमारा उद्देश्य टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व में टीम को क्वालीफाई कराना है, हमें विश्वास है कि लालचंद राजपूत हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट कर लिखा, जिम्बाब्वे क्रिकेट लालचंद राजपूत को नेशनल टीम का पूर्ण-कालिक कोच चुनकर बहुत खुशी महसूस कर रहा है। भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत एक सम्मानित और सफल कोच हैं, जो कड़ी मेहनत और खेल के ज्ञान के लिए जाने जाते हैं। वहीं लालचंद राजपूत ने कहा, जिम्बाब्वे का मुख्य कोच बनना मेरे लिए गर्व की बात है, मैं टीम को आगे तक ले जाऊंगा इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा.
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 4 पारियों में 105 रन बनाए वहीं टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन है. राजपूत ने भारत के लिए 4 वनडे मैच भी खेले हैं. जिनमें उन्होंने महज 9 रन बनाए हैं.
India vs England: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर माइकल होल्डिंग ने उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…