नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बार फिर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में चांस देने की बात कही है. सौरव गांगुली ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा है कि रोहित शर्मा में पिछले 2 साल में काफी समझदारी आई है. रोहित शर्मा ने वक्त के साथ अपने खेल में काफी सुधार किया है. सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए. गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा ने कप्तानी के मामले में भी काफी सुधार किया है.
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में 6 नवंबर साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने अपने पहले दो टेस्ट में लगातार शतक जड़े थे. हालांकि उसके बाद से रोहित शर्मा टेस्ट टीम में अपनी जगह को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं.
बता दें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा को 3 टेस्ट की सीरीज के पहले 2 टेस्ट में टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने 4 पारियों में 47, 10, 10 और 11 कुल मिलाकर 78 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में भी अवसर नहीं दिया गया था. हालांकि इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था. ऐसे में सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा को टेस्ट में मौका देने का समर्थन किया है.
India vs West Indies: दो टाई मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने शाई होप
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…