Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या अब कराएंगे भारत के आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी है सलाह

श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या अब कराएंगे भारत के आयुर्वेदिक डॉक्टर से इलाज, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी है सलाह

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पूर्व श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज खुद के पैरों पर चलने को मोहताज हैं. जयसूर्या बिना सहारे के एक कदम तक नहीं चल पाते हैं. ये दिग्गज क्रिकेटर बैसाखियों के सहारे चलन को मजबूर हैं. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज जयसूर्य आज घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के अखबार सीलोन टुडे की खबर के मुताबिक जयसूर्या घुटनों की एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे जिसने उनका खड़े रहना बेहद मुश्किल हो गया है.जयसूर्या क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे. जयसूर्या ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या
  • February 9, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलंबो: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पूर्व श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज खुद के पैरों पर चलने को मोहताज हैं. जयसूर्या बिना सहारे के एक कदम तक नहीं चल पाते हैं. ये दिग्गज क्रिकेटर बैसाखियों के सहारे चलन को मजबूर हैं. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज जयसूर्य आज घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के अखबार सीलोन टुडे की खबर के मुताबिक जयसूर्या घुटनों की एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे जिसने उनका खड़े रहना बेहद मुश्किल हो गया है.जयसूर्या क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे. जयसूर्या ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयसूर्या कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में अपने दोनों घुटनों का ऑपरेशन कराकर लौटे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है. हालांकि उम्मीद है कि अब वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. जयसूर्या अब अपने घुटनों का आयुर्वेदिक इलाज एक भारतीय डॉक्टर से कराएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयसूर्या मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रकाश से इलाज कराएंगे. डॉ. प्रकाश उनका इलाज 10 फरवरी से शुरू करेंगे. जयसूर्या का इलाज पातालकोट की जड़ी-बूटियों से होगा, जिन्हें लेकर आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश श्रीलंका के लिए रवाना भी हो चुके हैं. जयसूर्या को इस इलाज की सलाह पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी है.

48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में संन्यास लेने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के काफी अहम बल्लेबाज रहे. उनके क्रीज पर मौजूद भर रहने से ही विपक्षी टीम मुश्किल में पड़ जाती थी. सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए 40 की औसत से 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए. जबकि वनडे मैचों में उन्होंने 433 मैचों में 13000 हजार रन बनाए. उनहोंने श्रीलंका की तरफ से 31 टी20 मैच खेले. जयसूर्या बल्लेबाजी के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बने. उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट चटकाए.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से परेशान साउथ अफ्रीका को बड़ी राहत, अगले तीन वनडे के लिए एबी डिविलियर्स की वापसी

Video: महेंद्र सिंह धोनी ने जब साथी खिलाड़ी से मैच के दौरान कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आजा थोड़ा

https://youtu.be/ToeHXSKH_T8

Tags

Advertisement